होम आइसोलेशन मरीज पूरी करे यह शर्त, वरना जाना पड़ेगा फैसिलिटी सेंटर : बलिया DM

होम आइसोलेशन मरीज पूरी करे यह शर्त, वरना जाना पड़ेगा फैसिलिटी सेंटर : बलिया DM


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों से साफ कहा है कि उनके पास थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर का होना अनिवार्य है। प्रतिदिन उनकी जांच करने जाने वाली टीम को निर्देश दिया है कि इसको भी हर हाल में देख लें कि हर मरीज के पास ये दोनों उपकरण हों। जिस मरीज के पास पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर नहीं होगा, उनको फैसिलिटी सेंटर में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि 'ऐसा संज्ञान में आया है इन उपकरणों का मूल्य अधिक होने तथा हर क्षेत्र में उपलब्धता नहीं होने के कारण भी लोग नहीं ले पा रहे हैं।' इसके लिए मेडिकल स्टोर एसोसिएशन से वार्ता कर इन उपकरणों का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया है। साथ ही जनपद के 25 मेडिकल स्टोर पर उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। 

यह है जरूरी उपकरणों का न्यूनतम मूल्य

डीएम श्री शाही ने बताया कि थ्री लेयर मास्क (romsons) के 25 पीस का मूल्य 85 रुपये, पल्स ऑक्सीमीटर 755  रुपये, सोडियम हाइपोक्लोराइट 30 रुपये प्रति लीटर, विटामिन सी 30 टेबलेट 40 रुपये में, विटामिन डी3 की गोली 10 रुपये में तथा डिजिटल थर्मामीटर 180 रुपये जैसे न्यूनतम मूल्य पर देने की सुविधा दी गई है। पॉजिटिव मिलने पर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज के पास यह उपकरण हर हाल में होने चाहिए। नहीं होने पर उन्हें तमाम दिक्कतें हो सकती हैं।

इन मेडिकल स्टोर पर रहेगा उपलब्ध

जिलाधिकारी ने उन 25 मेडिकल स्टोर की जानकारी देते हुए बताया कि बलिया शहर में प्रकाश मेडिकल स्टोर, भारत मेडिकल हॉल, भारत मेडिकल स्टोर, 7 टू 11मेडिकल शॉप, दवा केंद्र, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, दवा संगम, श्रीराम मेडिकल स्टोर, हिंदुस्तान फार्मेसी से इन सामानों को खरीदा जा सकता है। इसी प्रकार बांसडीह में आदर्श मेडिकल स्टोर, सक्षम मेडिकल स्टोर तथा वर्मा मेडिकल्स, सहतवार में हरि ओम मेडिकल स्टोर, बैरिया में बाबा मेडिकल स्टोर व संजय मेडिकल स्टोर, रानीगंज में बालेश्वर मेडिकल स्टोर व कृष्णा मेडिकल स्टोर, लालगंज में भूषण मेडिकल स्टोर, चितबड़ागांव में बाबा मेडिकल स्टोर, केवरा में राधेश्याम मेडिकल स्टोर, सिकंदरपुर में जनता मेडिकल स्टोर, पूजा मेडिकल स्टोर व पंकज मेडिकल स्टोर, बेल्थरारोड में एफबीएसएस मेडिकल स्टोर, जयसवाल मेडिकल स्टोर व राहुल मेडिकल स्टोर, रसड़ा में सरोज मेडिकल स्टोर, दवा केंद्र व दुर्गावती मेडिकल स्टोर तथा नगरा में मनोज मेडिकल स्टोर पर ये उपकरण न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध है। 

होम आइसोलेशन में इसलिए जरूरी है ऑक्सीमीटर

ऑक्सीमीटर क्यों जरूरी है, इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि कई ऐसे केस में देखा जा रहा है कि जिनमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो जा रहा है। इस वजह से उनकी जान खतरे में पड़ जाती है। इसी को देखते हुए होम आइसोलेट हर मरीज को ऑक्सीमीटर रखने के निर्देश दिए गए हैं, चाहे उनमें लक्षण हों या नहीं। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर 96 से 100 के बीच ऑक्सीजन होना चाहिए। अगर यह 96 से नीचे होता है तो अलर्ट हो जाना चाहिए क्योंकि 92 से नीचे खतरनाक हो जाता है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

15 September Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें आज का राशिफल 15 September Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेष आज का दिन लाभदायक रहेगा। दान-पुण्य भी आपके हाथों होगा, जिससे सकारात्मक महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव...
सुपर स्टार पवन सिंह को आई पहली पत्नी की याद, बोले- वो देवी थी; नाम लिए बगैर बताई अक्षरा से ब्रेकअप की वजह
TSCT ने अपने सदस्यों को 20 पुल में बांटा, जानिएं इसका लाभ
बलिया में असलहाधारी बदमाशों ने लूटी अंग्रेज़ी शराब, एक्शनमोड में Police
In Photo : बलिया में डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक, मची अफरा-तफरी
मातृशक्ति की अटूट आस्था और संतान के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक है जीवित्पुत्रिका व्रत
TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में बनीं जंग की रणनीति