बलिया में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, एक सप्ताह पहले ही दिल्ली से लौटा था घर




रेवती, बलिया। बलिया-छपरा रेल खण्ड पर स्थित रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर गांव के सामने गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। शव की शिनाख्त अनुज गोस्वामी (22) पुत्र विजय प्रकाश उर्फ तेजू गोस्वामी (निवासी श्रीनगर, गोस्वामी बस्ती) के रुप में हुई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह एवं एसआई राम नक्षत्र गौतम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर, गोस्वामी बस्ती निवासी अनुज गोस्वामी पुत्र विजय प्रकाश उर्फ तेजू गोस्वामी बुधावार की रात्रि घर से बिना कुछ बताये निकला, फिर वापस नहीं आया। गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर लोगों ने युवक का क्षत विक्षत शव देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात्रि के समय अनुज रेलवे ट्रैक की तरफ गया होगा तथा किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि अनुज के घर इस समय उसकी मां तथा बहन ही है। अनुज के पिता तथा भाई दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं।अनुज भी दिल्ली ही रहता था। बीते सप्ताह वह गांव आया था।


Comments