विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया : अधिवेशन में दिखा उत्साह, निर्विरोध चुनें गये ब्लाक पदाधिकारी

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया : अधिवेशन में दिखा उत्साह, निर्विरोध चुनें गये ब्लाक पदाधिकारी

रेवती, बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया के रेवती ब्लॉक का चुनाव और अधिवेशन गुरुवार को हुआ। अधिवेशन का उद्धाटन जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह, संरक्षक अरुण सिंह, संयुक्त मंत्री नित्यानन्द पांडेय, मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष शुक्ला, संगठन मंत्री जितेन्द्र यादव व उपेन्द्रनरायन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि हर शिक्षक समस्या के समाधान के लिये हम संकल्पित हैं। आने वाला समय हमारे लिये अनेक चुनौतियों को लेकर आने वाला है। हमे हर चुनौतियों का सामना संगठित होकर करना है। डॉ. चौबे ने कहा कि रेवती ब्लॉक की हर शिक्षक समस्या हम तक पहुंचाये, उसका हर हाल में समाधान किया जायेगा।

प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए जनपदीय पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों के संकल्प की प्रतिबद्धता दुहराया। सभी ने हर चुनौतियों का सामना अगली कतार में खड़े रह कर करने की बात कही। वहीं जयशंकर जी ने अपनी प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम में शमां बांध दिया।

निर्विरोध चुनाव : ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द श्रीरश्मि व मंत्री बने कमलेश यादव

अधिवेशन के दूसरे सत्र में सैकड़ों शिक्षकों ने सर्वसम्मति से ब्लॉक के पदाधिकारियों का चुनाव किया। ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर अरविन्द श्रीरश्मि व मंत्री के पद पर कमलेश यादव का निर्विरोध चुनाव हुआ। साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्भयनारायन सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर पवन यादव और विजय कन्नौजिया, संगठन मंत्री के पद पर जितेन्द्र गौड़, हरीशचन्द्र कुशवाहा और प्रभात जी, संयुक्त मंत्री के पद पर अजीत सिंह, गोरख नाथ यादव और सुनील कुमार अंचल, कोषाध्यक्ष के पद पर राजकुमार यादव, ऑडिटर के पद पर धन्नाजय यादव, मीडिया प्रभारी के पद पर रजत मद्धेशिया का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। पूरे सदन ने एक स्वर से श्री अरविन्द पाण्डेय को अपना संरक्षक चुना। पद और गोपनीयता की शपथ जनपद द्वारा नामित चुनाव अधिकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष शुक्ला व चिलकहर ब्लॉक के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने दिलायी।

इनकी रही मौजूदगी

अधिवेशन में मुख्य रूप से रामेश्वर शर्मा, रजनीश कुमार त्यागी, अरुण मिश्र, अजय कुमार चौबे, अंजनी सिंह, आंनद कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, रणजीत बहादुर यादव, राहुल कुमार गुप्ता, किशन पासवान, बृजेन्द्र कुमार, सुनील सिंह, विनय चतुर्वेदी, मनोज यादव, सुनील यादव, अजीत सिंह, अतहर इर्शाद, शम्भू खरवार, अलीहसन, ओमप्रकाश पांडेय, राकेश कुमार, सुभाष यादव, रोहित यादव, अजीत कुमार, सत्यप्रकाश, इंद्रजीत मौर्य, सुनील कुमार, आदिल अरमान, अमितभ बच्चन, अनिल भारती, अभय राठौर, अनुज सिंह, आफताब आलम, नीरज कन्नौजिया, सतीश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। अध्यक्षता अरविन्द पांडेय व संचालन शर्मानाथ यादव ने किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां
बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में गुरूवार की देर रात प्रधान के घर में घुसकर मारपीट व...
नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां
बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई
7 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे, महंथ जी ने दिए यह संदेश
डीएम ने किया ददरी मेला का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस