बलिया : राधेश्याम की पदयात्रा, बड़ी शानदार है मांग
On



बैरिया, बलिया। देश में गरीब या अमीर सबके लिए शिक्षा एक समान हो... मांग को लेकर देश के बड़े व जिम्मेदार नेताओं के कार्यालय व घर तक सायकिल यात्रा, पद यात्रा व दण्डवत मार्च करते चले आ रहे राधेश्याम यादव पुनः शनिवार को अपने क्षेत्र के बाबू के डेरा स्थित काली मंदिर से पदयात्रा करते हुए लालगंज बाजार के लिए चल पड़े। बीच बीच पड़ने वाले दर्जनों गांवों में प्रवेश कर ग्राम वासियों से भीख नही शिक्षा चाहिए के लिए जागरूक किया।वही उनकी प्रमुख मांगे।
श्री यादव वर्ष 2018 से अपनी इस मांग को लेकर सायकिल यात्रा, पद यात्रा व दण्डवत मार्च करते हुए पीएमओ दिल्ली, मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के कार्यालय तक दण्डवत मार्च करते हुए पूरे देश में अमीर, गरीब, नेता, मंत्री, नौकरशाह सबके लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर पत्रक दे चुके है। क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम पुनः उसी क्रम में शनिवार की सुबह पद यात्रा की शुरुआत किये। मंदिर पर उनके सहयोगियों द्वारा भिक्षा नहीं हमें शिक्षा चाहिए, कलम क्रांति जिंदाबाद, राष्ट्रपति का बेटा या चपरासी की संतान-शिक्षा हो एक समान, का नारा लगाते हुए कोविड 19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकाली। कार्यक्रम में सहयोग करने वालो में बरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमित सिंह परमार, काशीनाथ पाण्डेय, योगेंद्र यादव, मुकेश यादव, ओमप्रकाश यादव, रामलाल यादव, विशाल, पंकज, बनारसी बाबा, चन्दन यादव, गुप्तेश्वर यादव, अजब नारायण सिंह आदि लोग रहे। श्री यादव ने बताया कि जब तक यह व्यवस्था लागू नही हो जाती, उनका अभियान जारी रहेगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Dec 2025 10:15:55
बलिया : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद की समस्त आबकारी की फुटकर दुकानों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है।...



Comments