बिना मान्यता संचालित स्कूलों के खिलाफ बलिया बीएसए सख्त, BEO को दिये यह निर्देश




बलिया। जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल संचालकों के लिए बुरी खबर है। बीएसए मनिराम सिंह ने कहा है कि बगैर मान्यता विद्यालयों का संचालन कत्तई नहीं होगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित पत्र के जरिये बीएसए ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बगैर मान्यता विद्यालय का संचालन करने वाले प्रबंधकों के खिलाफ तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराये।
खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्बोधित पत्र में बीएसए ने कहा है कि इससे पहले भी अवैध रूप से संचालित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का लिखित तथा मौखिक निर्देश आपको दिया गया था, लेकिन आप द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई से अब तक अधोहस्ताक्षरी को अवगत नहीं कराया गया। यह अत्यन्त खेदजनक है। बीएसए ने पुनः निर्देशित किया है कि आपके शिक्षा क्षेत्र के ऐसे विद्यालय, जो बिना मान्यता प्राप्त किये अवैध रूप से संचालित हो रहे है, उसके खिलाफ सम्बन्धित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर एक सप्ताह के भीतर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। इसमें किसी प्रकार शिथिलता न बरती जाये।


Comments