बलिया : व्यापारियों ने लिया निर्णय, मंगलवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी
On




सहतवार, बलिया। सहतवार नगर के व्यापारियों ने पंच मंदिर पर बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस दिन सभी दुकानें बंद रखी जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार और श्रम विभाग द्वारा भी यह निर्णय लिया गया है कि साप्ताहिक बंदी को अब पूर्ण बंदी रहे। इसीलिए रविवार की जो बंदी थी, उसको उत्तर प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया।
इस बंदी से दवा, खाद, सब्जी, ठेला, खोमचा, पटरी के दुकानदारों को बाहर रखा गया है। बाहर से यदि माल आ गया है, उसको उतारकर दुकान में रखा जाएगा, लेकिन विक्रय का अनुमति नहीं रहेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि मंगलवार और बुधवार को कोई बड़ा त्यौहार पड़ता है तो मंगलवार को दुकानें खुली रहेगी। इस निर्णय के बावजूद कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता है और यदि उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होती है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। अध्यक्षता विद्या शंकर प्रसाद व संचालन आदित्य कुमार ने किया। बैठक में अरविंद गांधी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश की उपस्थिति रही।
बैठक में बंटी गुप्ता, दिलीप गुप्ता सभासद, दिलीप गुप्ता परचून, बिहारी जी स्वर्णकार, पुतुल सोनी, काशीनाथ प्रसाद, रविशंकर प्रसाद, दयाशंकर गुप्ता, फैयाज, कमल हसन, दीनबंधु प्रसाद, शंभू गुप्ता, गणेश प्रसाद, पवन जी गुप्ता, उमेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, राहुल सोनी, अमित कुमार, सद्दाम इलियास, विवेक गुप्ता, अरविंद कुमार, विनय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, उमेश सोनी, अशोक सोनी, दिलीप सोनी आदि ने अपना विचार प्रकट किया।
रितेश तिवारी 'ऋषभ'
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 Jul 2025 23:31:37
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
Comments