बलिया : समितियों पर डीएपी उपलब्ध, यह समस्या भी होगी दूर
बैरिया, बलिया। भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के 6 समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया है। कोई भी किसान डीएपी उर्वरक से वंचित नहीं रहेगा। विधायक सुरेंद्र सिंह को जब यह बताया गया कि समितियों पर एक आधार कार्ड पर अधिकतम 4 पैकेट डीएपी उर्वरक ही दिया जा रहा है, जिससे किसानों को परेशानी है। गेहूं उत्पादक किसानों को प्रति बीघा चार से पांच पैकेट तथा आलू उत्पादक किसानों को सात से आठ पैकेट डीएपी उर्वरक की आवश्यकता पड़ती है। समितियों पर से उर्वरक वितरण से किसान संतुष्ट नहीं है। इसके अलावा भी समितियों से मिलने वाला उर्वरक बाजार में बिक रहे उर्वरक से 50 से ₹100 अधिक मूल्य पर मिल रहा है। इस पर विधायक ने कहा मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी। मैं संबंधित अधिकारियों से बात कर यह व्यवस्था कराने का प्रयास करूंगा कि किसान को खसरा खतौनी के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। मक्का क्रय केंद्र के सवाल पर विधायक ने कहा कि मैं इस बीच लखनऊ में था। मक्का क्रय केंद्र की व्यवस्था बड़े भाई सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कराया है। मैं उनको किसानों के लिए कराई गई इस व्यवस्था के प्रति धन्यवाद देता हूं।
विधायक ने कहा कि कुछ सरकारी व्यवस्था कोरोना संक्रमण काल के चलते विलंबित अथवा अव्यवस्थित हो गई हैं। अब सब ठीक हो जाने की वजह से किसानों की हर सेवा व्यवस्थित हो जाएगी। उर्वरक के मामले में अगर किसी किसान ने हमें पहले फोन पर भी सूचना दिया होता तो लखनऊ से ही हम इसकी व्यवस्था करा लेते। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किसानों और जनता के लिए जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की गई हैं, उनकी सुविधा हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचवाना हमारा और भाजपा पदाधिकारियों का नैतिक दायित्व है। सब लोग इसमें लगकर काम कर रहे हैं।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments