आंख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा : बलिया बीएसए समेत सैकड़ों लोगों ने दी मंजीत सिंह को श्रद्धांजलि




बलिया। एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आंख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा... इस पंक्ति का शब्द-शब्द गुरुवार को जिला अस्पताल में स्थित पीएम हाउस पर नजर आया। बीएसए मनिराम सिंह, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, शिक्षा मित्र संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह समेत सैकड़ों शुभचिंतकों की भीड़ जुटी थी और सभी की जुबां पर उस जिन्दादिल इंसान का नाम था, जो बुधवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया है। हम बात कर रहे है शिक्षामित्र और पत्रकार मनजीत सिंह की।
मनजीत, गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के निवासी थे। गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र मंजीत काफी व्यवहार कुशल थे। सबसे हंसकर मिलना, इनकी आदत थी। बुधवार को सड़क हादसे मंजीत की मौत हो गयी थी। गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम हुआ, जहां सैकड़ों लोग जुटे थे।
पीएम के बाद उनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के महाबीर घाट पऱ किया गया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, संजीव सिंह, अमृत सिंह, दिलीप प्रसाद, धर्मनाथ सिंह, बेलहरी अध्यक्ष मंजूर हुसैन, विकेश सिंह, राजेश दुबे, राजेश प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहें।

Related Posts
Post Comments

Comments