बलिया में विजलेंस टीम की बड़़ी कार्रवाई, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा




हल्दी, बलिया। विद्युत उपकेन्द्र सोनवानी से अवैध रुप में बिजली का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध विजलेंस टीम ने बड़़ी कार्रवाई की। टीम ने घरेलू कनेक्शन लेकर कामर्शियल उपयोग कर रहे 10 लोगों के विरुद्ध रघुनाथपुर स्थित विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : बलिया : घर से गायब है यह दोनों बच्चे, परिजन परेशान ; कहीं दिखें तो बताएं
सोनवानी उपकेंद्र के माध्यम से बिजली जला रहे लोगों की जांच करने आयी विजलेंस की टीम ने कठहीं, कृपालपुर, सोनवानी व डुमरिया में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। विजलेंस टीम आने की जानकारी होने के बाद कटिया लगा कर बिजली चोरी कर रहे लोगों ने अपना तार तेजी उतारना शुरु कर दिया। विजलेंस के जेई बृजेश कुमार के नेतृत्व में जगह-जगह छापेमारी की गई।इस दौरान एसओ विजलेंस व अन्य विभागीय अधिकारी रहे।
एके भारद्वाज


Comments