बलिया : बैंक की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे शिक्षामित्रों ने मुख्य प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, दिया अल्टीमेटम




बलिया। IFSC कोड की वजह से मानदेय भुगतान में हो रही देरी से खफा शिक्षामित्रों ने जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक को सम्बोधित ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (ऋण) विजय प्रसाद को सौंपा। पत्रक के जरिये बैंक को अवगत कराया गया है कि जनपद में 2199 ऐसे शिक्षा मित्र है, जो पूर्वांचल बैंक से अपना मानदेय प्राप्त करते रहे है। इस बीच, बेसिक शिक्षा विभाग ने माह नवम्बर 2021 का मानदेय 20 दिन पहले ही सम्बन्धित बैंक को ट्रांसफर कर दिया। बावजूद अब तक बैंक द्वारा खाते में धनराशि का प्रेषण नहीं किया गया है।इसके चलते शिक्षा मित्रों को आर्थिक समस्या का सामना करना पर रहा है। इस संबंध में सम्बन्धित बैंक की शाखा से सम्पर्क करने पर कोई भी उचित आश्वासन या कार्यवाही नहीं की जा रही है। शिक्षामित्रों ने अपनी समस्या का तत्काल निराकरण कराने की मांग की है, अन्यथा की दशा में शिक्षा मित्र बैंक के सामने धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। ज्ञापन देने वालों में शिव जी यादव, मंजूर हुसैन, विनय निगम आदि लोग उपस्थित थे


Comments