बलिया : शिक्षिका श्वेता तिवारी की मां को सहयोग राशि सौंपते वक्त रो पड़ा BTC शिक्षक संगठन

बलिया : शिक्षिका श्वेता तिवारी की मां को सहयोग राशि सौंपते वक्त रो पड़ा BTC शिक्षक संगठन



बलिया। Road Accident में जान गंवा चुकी शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्रावि पांडेयपुर की शिक्षिका श्वेता तिवारी के घर सोमवार को बीटीसी शिक्षक संगठन गौरव यादव के नेतृत्व में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचा। गोठाई गांव पहुंचे दर्जनों शिक्षकों ने श्वेता तिवारी के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत शिक्षिका की माता श्रीमती रूमा देवी को संगठन की तरफ से 61 हजार की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गई। संगठन ने शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद दिलाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर राम प्रसाद शर्मा, रंजीत यादव, नीरज कुमार, पशुपति गुप्ता, अभिमन्यु यादव, अनुराग तिवारी, विपिन सिंह, जय प्रकाश मौर्या, उपेंद्र यादव, संजीव गुप्ता, जंग बहादुर, कुलदीप कुमार, भानु सिंह, आनंद कुमार इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहें।

Related Posts

Post Comments

Comments