बलिया में कोरोना से तीन और मौत, पॉजिटिव केस में भी उछाल

बलिया में कोरोना से तीन और मौत, पॉजिटिव केस में भी उछाल


बलिया। जिले में गुरुवार को जहां कोरोना के 44 नये मरीज मिले, वहीं तीन लोगों की मौत हो गयी। इस तरह यहां अब तक मिले मरीजों की संख्या 5652 पहुंच गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 83 हो गयी। 


Related Posts

Post Comments

Comments