पूर्वांचल के इस जिले में सुबह मिले थे 40, शाम को पॉजिटिव आई 139 की रिपोर्ट
On



वाराणसी। गुरुवार की शाम से शुक्रवार की पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 145 रिपोर्ट में 40 तथा शुक्रवार की शाम तक प्राप्त 1279 रिपोर्ट में से 139 संक्रमित मिले। इस तरह कुल प्राप्त 1424 रिपोर्ट में से 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वही, 25 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 हो गई है, जबकि अब तक 788 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 996 है। जबकि 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
03 Jan 2026 07:17:43
बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कीर्तुपुर गांव स्थित खेत में सिंचाई कर रहे एक युवक की मौत खेत में...



Comments