एमएलसी चुनाव : चेतनारायण सिंह के पक्ष में शिक्षकों ने बनाई रणनीति
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की एक आवश्यक बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्य विधान परिषद (शिक्षक) के चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इसमें सर्वसम्मति से बूथ स्तर पर प्रभारी बनाकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में जिले के प्रत्येक तहसील पर तहसील प्रभारी का चयन हुआ। प्रत्येक तहसील के अंतर्गत आने वाले बूथों के प्रभारियों का भी चयन हुआ। सभी से अपेक्षा की गयी कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें और चेतनारायण सिंह को पुन: एमएलसी बनाएं। इस दौरान चेतनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक हित और शिक्षक समस्याओं को लेकर आजीवन संघर्ष करूंगा। बैठक में मुजबता हुसैन, केपी सिंह, अश्विनी कुमार तिवारी, रमाशंकर सिंह, आत्मानंद सिंह, आनंद मोहन सिंह, डॉ. मनीष कुमार सिंह, मोहन उपाध्याय, रामविलास यादव, ओंमकार सिंह, परशुराम द्विवेदी आदि मौजूद थे। अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह तथा संचालन अरूण सिंह ने किया।
Comments