बलिया। बांसडीह ब्लाक के दियारा भांगड़ के प्रधान प्रतिनिधि व समाजवादी पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता रूदल यादव का निधन बुधवार को इलाज के दौरान मेदान्ता लखनऊ में हो गया। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने समाजवादी पार्टी बलिया की ओर से गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Comments