बलिया : परिषदीय बच्चों के लिए हैं यह प्रतियोगिता, इस बात पर ध्यान दे शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक

बलिया : परिषदीय बच्चों के लिए हैं यह प्रतियोगिता, इस बात पर ध्यान दे शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक


बलिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ई-पाठशाला के अंतर्गत डिजिटल व नान-डिजिटल माध्यम से रोजाना बच्चों को शिक्षा संबंधी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही परिषदीय विद्यालय के शिक्षक भी अपने अभिनव प्रयासों के माध्यम से कोरोना काल परिस्थिति में बच्चों को शिक्षित करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

इसी के क्रम में 'यूनिसेफ के सहयोग' से पाठ्यक्रम तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 'बेसिक शिक्षा विभाग' द्वारा 'मेरी उड़ान प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मासिक विषय वस्तु निर्धारित की गई है। अगस्त 2020 की प्राथमिक स्तर हेतु विषय वस्तु 'मेरे अभिभावक'  तथा  उच्च प्राथमिक स्तर हेतु की विषय वस्तु 'मेरा भविष्य-मेरा कैरियर' है।उपरोक्त विषय वस्तु प्राथमिक स्तर 'मेरे अभिभावक' व उच्च प्राथमिक स्तर 'मेरा भविष्य, मेरा कैरियर'  के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियों में से प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक बच्चा केवल एक गतिविधि में ही भाग ले सकता है। 

प्रतियोगिता की गतिविधियां
1. चित्रकला अथवा पोस्टर प्रतियोगिता
2. लघु कथा लेखन (अधिकतम 500 शब्द)
3. निष्प्रयोज्य सामग्री से क्राफ्ट निर्माण
   
प्रतियोगिता में प्रतिभाग की होगी ये शर्त

जनपद बलिया के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, वार्डेन, शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक को उक्त श्रेणियों में अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की निर्धारित विषय पर आधारित प्रविष्टियां 25 अगस्त 2020 तक अपने सम्बंधित शिक्षा क्षेत्र के मिशन प्रेरणा/मेरी उड़ान प्रतियोगिता समूह समूह में प्रेषित करने का करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की निम्न सूचना बच्चे का नाम, पिता का नाम, आयु, लिंग, कक्षा, विद्यालय का पता, घर का पता, फ़ोन नम्बर और ई-मेल Id (अगर उपलब्ध हो तो) तथा प्रतिभाग किए गए विषय वस्तु का नाम के साथ निर्धारित समय सीमा में संबंधित ब्लाक के मिशन प्रेरणा समूह/मेरी उड़ान प्रतियोगिता समूह में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिसे संबंधित एआरपी ब्लॉक स्तर पर परिणाम घोषित करते हुए समय सीमा के अंदर जिला स्तर पर बनाए गए मेरी उड़ान प्रतियोगिता समूह में उपलब्ध करायेंगे। जिसका जनपद स्तर पर मूल्यांकन करके राज्य कार्यालय परियोजना समग्र शिक्षा लखनऊ को प्रेषित किया जायेगा। 

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान