'खेलो इंडिया केंद्र' प्रशिक्षण का मानक तय, खेल निदेशालय ने मांगा प्रस्ताव Ballia News
On



बलिया। खेलों के विकास की महत्वाकांक्षी योजना 'खेलो इंडिया केंद्र' को अमलीजामा पहनाने की दिशा में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। स्पोर्टस ऍथारिटी ऑफ इण्डिया के रीजनल डायरेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के क्रम में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय ने प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। विदित हो कि खेल मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर कुल 1000 खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने की योजना है। जमीनी स्तर पर खेलों के विकास, खेल प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार एवं भूतपूर्व चैंपियन खिलाड़ियों की आय का नियमित स्रोत देने के उद्देश्य से बनाई गई इस योजना में भूतपूर्व चैंपियन खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा। भूतपूर्व चैंपियन खिलाडियों की पहचान के लिए शार्टलिस्टिंग मैकेनिज्म के अन्तर्गत चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
1.मान्यता प्राप्त खेल संघों के तहत मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।
2.मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप/खेलो इंडिया प्रतियोगिता में पदक विजेता हो।
3.अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में पदक विजेता हो।
4.मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप/खेलो इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग हो।
18 अगस्त तक करे आवेदन
क्रीड़ा अधिकारी बलिया डॉ. अतुल सिन्हा ने बताया कि उक्त योग्यताधारी भूतपूर्व खिलाडी 18 अगस्त तक जिला खेल कार्यालय बलिया पर संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
14 खेलों का किया गया है चयन
'खेलो इंडिया केंद्र' के संचालन में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हाॅकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती समेत 14 ओलंपिक खेलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 23:56:18
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...



Comments