बलिया : ऑनलाइन गंगा क्विज प्रतियोगिता का फाइनल आज, BSA तथा BEO भी रहेंगे मौजूद
बलिया। ऑनलाइन गंगा क्विज प्रतियोगिता का फाइनल आज (मंगलवार) को होगा। 2 नवंबर से 3 नवंबर 2020 तक गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 02 नवम्बर को आयोजित परिषदीय विद्यालयों बच्चों की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में कु अंबिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाडीह सीयर, कु मधु, उच्च प्राथमिक विद्यालय एकइल पन्दह, प्रभात कुमार सिंह, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्णछपरा मुरलीछपरा, आकाश कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरिया, प्रिंस, उच्च प्राथमिक विद्यालय छितौनी मनियर, राजू कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय ताडीबड़ागांव नगरा सफल हुए है।
जनपद के एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने बताया कि क्विज़ के प्रथम चक्र के उक्त सभी प्रतिभागियों के फाइनल चक्र की प्रतियोगिता आज 11:00 बजे से आयोजित होगी। इसमें सभी प्रतिभागी अपने मार्गदर्शक शिक्षक के साथ प्रतिभाग करेंगे। गंगा क्विज़ प्रतियोगिता के फाइनल चक्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी संबंधित शिक्षा क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारी एवं नेहरू युवा केंद्र के शलभ कुमार भी उपस्थित रहेंगे। क्विज प्रतियोगिता का संचालन एसआरजी चित्रलेखा सिंह, संतोष चन्द्र तिवारी एवं एआरपी शशि भूषण मिश्र द्वारा किया जाएगा।
Comments