महिला प्रधान की शिकायत का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, विशेष सचिव ने बलिया DM को भेजा पत्र

महिला प्रधान की शिकायत का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, विशेष सचिव ने बलिया DM को भेजा पत्र

 


बैरिया, बलिया। गांव की तस्वीर बदलने की सोच के साथ काम रही मुरलीछपरा की ग्राम पंचायत कोड़रहा नौबरार की प्रधान रुबी सिंह ने एक और नया कदम बढ़ाया था। प्रधान के पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अमित सिंह ने जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही को यथोचित कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। इससे महिला प्रधान की उम्मीद प्रबल हुई है। उन्हें भरोसा है कि गांव के जरूरतमंदों को अब छ्त मिल सकेगा। 

यह थी शिकायत

मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर महिला प्रधान रूबी सिंह ने आवास की वास्तविकता से अवगत कराया था। साथ ही पात्र, निरीह, बेसहरा व अति पिछड़े परिवारों को भौगोगोलिक आधार पर 'प्रधानमंत्री आवास प्लस' देने की मांग की थी। महिला प्रधान ने पत्र में कई अहम तर्क भी प्रस्तुत किया है। प्रधानमंत्री की घोषणा का याद दिलाकर अधिकारियों द्वारा आवास के भौतिक सत्यापान व सर्वे में कई खामियां भी बताई है।

प्रधान ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह घोषणा किया था कि 2022 में सभी परिवार आवास से सन्तृप्त होंगे। ऐसे में जिस कदर सत्यापन व सर्वे  किया जा रहा है, उससे तमाम पात्र लाभार्थी वचिंत हो रहे है। आवास के लिए जो फोटोग्राफी हुई थी, उसका गांव मे सर्वे हो रहा है। प्रधान का कहना है कि गांव में अब भी एक ही छोटे मकान में कई परिवार रहता है, जिससे आपस में झगड़ा व मारपीट भी होती है। इनके पास  बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे परिवारों के पास आर्थिक तंगी के कारण घर नहीं बना पा रहे है। किसी तरह खपड़ैल या टीनशेड (करकट) के मकानों में गुजर बसर करते है। वहीं प्रत्येक वर्ष कटान से लोग बेघर हो जा रहे हैं। आगजनी की घटनाओं से भी काफी घरों को नुकासान होता है। बटाई पर खेती करने के लिए एक छोटा सेकेन्ड हैण्ड पम्पिंग सेट रखे है। पेट काट कर इलाका दुरुह व साधन विहिन होने कारण आपात काल स्थिति से निबटने के लिए एक पुरानी सेकेन्ड हैण्ड बाइक रखे है। ऐसे में सर्वे करने वाले अधिकारी बाइक व पम्पिंग सेट की सूचना पर पात्रों को आवास से वंचित कर दे रहे है, जो जनहित में उचित नहीं है। आवास प्लस से गरीब लोगों को जोड़कर आवास दिया जाय और जांच करने वाले अधिकारियों की मनमानी को रोका जाय। 


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज
उत्तर प्रदेश के नोएडा में उस समय सनसनी फैल गई थी, जब सेक्टर-82 कट के पास एक नाले में महिला...
Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल
दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT 
बलिया में चोरी की बाइक के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में खास अंदाज में मनी चाचा नेहरू की जयंती, बच्चों ने खूब मचाया धमाल
बिहार जीत के जश्न बीच UP के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने दिया नया नारा
बेवफाई का सिंबल : धोखेबाज पत्नियों के लिए हरी टोपी पहनने का रिवाज !