लक्ष्मणपुर, बलिया। शहीदों की स्मृति में बने स्तंभ पर पलिया खास की सेवा समितियों द्वारा 151 दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राम सुमेर यादव (CRPF) के साथ पूरी कमेटी मौजूद रही। सदस्यों द्वारा जलाए गए 151 दीपों से स्मृति स्तम्भ जगमगा उठा।
Comments