बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : दो तस्कर गिरफ्तार, अनुज्ञापी समेत तीन पर मुकदमा
On



बलिया। सहतवार पुलिस ने बुधवार की सुबह बिहार जा रही 105 पेटी अंग्रेजी शराब लदी पिकअप को बरामद करने के साथ ही दो लोगों को कट्टा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच जीन बाबा के स्थान के पास बांसडीह के तरफ से आ रही एक सन्दिग्ध पिकअप दिखी। पुलिस को देखते ही चालक और तस्कर पिकअप रोककर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया, जिसमें बैरिया थाना क्षेत्र के सिताबदियर निवासी चालक उधारी व जितेन्द्र यादव शामिल है। दोनों के पास से एक-एक कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। गाड़ी में रखी 105 पेटी शराब को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है पूछताछ के आधार पर अनुज्ञापी संगीता, मनोज सिंह उर्फ बाला सिंह व गाड़ी मालिक उपेन्द्र कुमार यादव पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.उधारी राम पुत्र मुखदेव राम, सिताबदियर थाना बैरिया जनपद बलिया (चालक)
2.जितेन्द्र यादव पुत्र उपेन्द्र यादव, सिताबदियर थाना बैरिया जनपद बलिया (खलासी)
वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता
1.संगीता देवी निवासी अज्ञात (अनुज्ञापी रिटेल शाँप बाँसडीह)
2.मनोज सिंह उर्फ बाला सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी दलजीत टोला (जयप्रकाश नगर) थाना बैरिया बलिया (शराब तस्कर)
3.उपेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी परमानन्द का डेरा खरिका थाना रेवती बलिया (वाहन पिकप UP60T4324 का स्वामी)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.एसओ मनोज कुमार सिंह थाना सहतवार बलिया
2.उनि अखिलेश नारायण सिंह थाना सहतवार बलिया
3.कां. संदीप कुमार थाना सहतवार बलिया
4.कां. अनिल कुमार थाना सहतवार बलिया
5.कां. आकाश कुमार थाना सहतवार बलिया
6.कां. मो. आसिफ, थाना सहतवार बलिया
7.कां. सन्तोष सिंह थाना सहतवार बलिया
8.कां. राजन यादव थाना सहतवार बलिया
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments