बलिया : अवैध बना था यह कटरा, अफसर ने दिया दो दिन का अल्टीमेटम
On




बैरिया, बलिया। लम्बे समय से विवादित रानीगंज भागड़ नाला पुल के सामाने बना कटरा पैमाइस के बाद अवैध साबित हुआ है।जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार शिवसागर दूबे के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने पैमाइस की। साथ ही मौके से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश के साथ-साथ कब्जा हटवाना भी प्रारम्भ करा दिया।
ग्राम पंचायत कोटवा के नम्बर 875 का रकबा दो डिस्मील है। इसमे 01 डिस्मील बीबी टोला निवासी सुरेन्द्र वर्मा व हरेन्द्र वर्मा का है। चेता छपरा निवासी लिलावती के नाम आधा डिस्मील और आधा डिस्मील जमीन दुधैला निवासी अक्षयवर ठाकुर व केशव ठाकुर के नाम है। हरेन्द्र व सुरेन्द्र तथा लिलावती ने ठाकुर बन्धु से ही जमीन खरीदा है। रोड व पुल के सामने बने कटरे से सड़क पर अतिक्रमण था। इसके लिए कई बार पैमाइस हुई, लेकिन बात नहीं बनी। तहसीलदार शिवसागर दूबे ने बताया कि पैमाइस हो गयी है। सुरेन्द्र व हरेन्द्र का कटरा सड़क पर अवैध है। सुरेन्द्र की सही जमीन कटरे के पश्चिमी दिवार से पश्चिम है।तीनो सह खातेदारो की भूमि चिन्हित कर दी गयी है। सभी पक्षो को लिख कर नजरी नक्शा सहित कागजात दे दिये गये है। अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है। चेतावनी दी गयी है कि पक्का निर्माण दो दिन के भीतर खाली हो जाना चाहिए, अन्यथा प्रशासन कदम उठायेगा। प्रशासन को तोड़ना पड़ा तो हर्जाना भी वसूल किया जायेगा। पैमाइस टीम में तहसीलदार शिवसागर दूबे के अलावा नायब तहसीलदार रजत सिंह, लेखपाल संजय पाण्डेय, मदन यादव, लाल साहब सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, बैरिया चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
13 Dec 2025 06:33:17
UP News : सचिव एवं आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) डॉ. रौशन जैकब को पत्र सौंपकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स...



Comments