बलिया : स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देकर सांसद ने कहीं ये बात

बलिया : स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देकर सांसद ने कहीं ये बात


शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। आधुनिक शिक्षा में बिना तकनीक आशातीत सफलता नहीं मिलती। इसलिए हमारी डबल इंजन की सरकार ने बच्चों को लैपटॉप टैबलेट और स्मार्टफोन देकर तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने की योजना को क्रियान्वित किया है। किंतु तकनीकी का उपयोग सार्थक दिशा में हो। निरर्थक दिशा में इसका उपयोग स्वयं के लिए आत्मघाती होता है। यह उद्गार सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के हैं, जो सोमवार को दोपहर बाद द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने समाज की समरसता व देश के विकास के लिए संयुक्त परिवार का होना जरूरी बताया। कहा कि जिस देश में परिवार मजबूत होता है। उस देश का समाज मजबूत होता है,और जब समाज मजबूत होता है। तो देश भी मजबूत होता है। मैं छात्र-छात्राओं से आग्रह करूंगा कि वह अपने परिवार में पहल करें ताकि संयुक्त परिवार की अवधारणा को बल मिले। जरूरत पूरी होती है। लालच पूरा नहीं होता है, और लालच के कारण ही संयुक्त परिवार टूट रहे हैं। हमारी छात्र-छात्राएं संयुक्त परिवार को टूटने में रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। सांसद ने संस्कृत महाविद्यालय में अपने सांसद निधि से योग प्रशिक्षण केंद्र व व्यामशाला बनाने के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। 

यह भी पढ़े Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक अरूण कुमार चौबे, असमय मौत से शिक्षा जगत स्तब्ध

उन्होंने संस्कृत को देव भाषा बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति व संस्कार संस्कृत भाषा की ही देन है। सांसद ने छात्र-छात्राओं से तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ कर्मकांड व धर्म शास्त्र ,ज्योतिष आदि की भी शिक्षा में दक्षता प्रदान करने का जोर देते हुए कहा कि इसमें भी कैरियर के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने इस अवसर पर 63  छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित किया।

यह भी पढ़े विश्व के सबसे बड़े नाट्य समारोह का बना रिकार्ड, बलिया की भी रही भागीदारी


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर उपाध्याय, महाविद्यालय के संस्थापक डॉ नरेंद्र बहादुर राय, चंदन राय, प्रेम प्रकाश पांडे, रामबदन गोड़, शिवेश पांडे, श्रीभगवान यादव, मनीष कुमार, रूपा केसरी, आशुतोष राय, धर्मेंद्र सिंह, विद्या नाथ सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार राय ने अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सांसद सहित अन्य अतिथियों का स्वागत व संचालन मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने किया। अंत में प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार राय द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण, गणेश वंदना पर नृत्य, स्वागत गीत, स्वागत नृत्य, योग की प्रस्तुति विद्यालय के छात्र छात्राओं ने करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

Post Comments

Comments