LIC बलिया ने 5 माह में किया 14 करोड का BUSINESS, प्रियम्बद दुबे सम्मानित
On



बलिया। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा बलिया ने इस वित्तीय वर्ष में अगस्त तक ही 14 करोड़ रुपए का प्रीमियम आय अर्जित कर वाराणसी मंडल में उपलब्धि हासिल की है। इसकी जानकारी देते हुए एलआईसी बलिया शाखा प्रबंधक हरीश कुमार ने बताया कि जीवन शांति योजना में ही केवल छह करोड़ रुपए का प्रीमियम अर्जित हुआ है। इसके लिए उन्होंने एलआईसी से जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट किया। वहीं, उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मुख्य जीवन बीमा सलाहकार प्रियम्बद दुबे को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक शाखा प्रबंधक सुरेंद्र यादव, प्रदीप पांडे, विकास अधिकारी सीबी राय, अजित पाठक, रेनू वर्मा, मनोज ओझा व रितेश सिंह आदि लोग रहे।
पिंकू सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Jul 2025 23:33:58
बैरिया, बलिया : सीजेएम बलिया के आदेश पर बैरिया पुलिस ने क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी जगदेवा...
Comments