बलिया : नियमित यातायात राष्ट्र निर्माण की प्रमुख कड़ी
बलिया। नियमित यातायात राष्ट्र निर्माण की प्रमुख कड़ी है। सड़क के नियमों का अनुपालन समसामयिक चुनौतियों से जुझने की प्रेरणा प्रदान करता है। आवश्यकता है बढ़ती जनसंख्या एवं भीड़ भाड़ की जिंदगी के बीच राह चलने की अनियमितता को दूर किया जाए। शॉर्ट कट रास्ता अपनाकर जल्दबाजी में लक्ष्य तक पहुंचने की प्रवृति से दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। इसके प्रति हम सबको सजग और सचेत हो जाना चाहिए। उक्त बातें यातायात अभियान के तहत कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चित्तू पांडे चौराहा पर वक्ताओं ने कही। कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. अनुराग तिवारी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के एरिया मैनेजर अरुण धामा को संयुक्त रूप से भृगु जी का प्रतिमा भेंटकर नीलम भारत गैस के प्रोपराइटर अभिज्ञान तिवारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर यातायात के हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, अरविंद, आशीष राय मौजूद रहे। संचालन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने किया।
Comments