बलिया : चार मॉड्यूल में आयोजित होगा 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल'
On
बलिया। जनपद में 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' (किसान पाठशाला) का आयोजन 20 से 01 सितंबर तक चार मॉड्यूल में आयोजित किया जाएगा। किसान पाठशाला का प्रथम मॉड्यूल 20 से 25 अगस्त तक, द्वितीय माड्यूल 24 से 25 अगस्त तक, तृतीय माड्यूल 27 से 28 अगस्त तक एवं चतुर्थ माड्यूल 31 से 01 सितंबर तक अपरान्ह 02:30 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित कराया जाना है।
उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि कृषकों को कोरोना काल में कृषि कार्य को करते समय अपनाने वाली सावधानियां मृदा स्वास्थ्य कार्ड, खरीफ फसल प्रबंधन, कीट रोग प्रबंधन, विभिन्न योजनातर्गत कृषको को देय सुविधाएं कृषक उत्पादक संगठन, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, जीरो बजट खेती, स्वतः जैविक खेती, सिद्धान्त जैविक/प्राकृतिक उत्पादन हेतु आवश्यक फॉर्मूलेशन्स तैयार करना, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन भूमि एवं जल संरक्षण एवं संबंधित, भूमि एवं जल संरक्षण एवं सम्बन्धित विभागों के द्वारा जनपद में कृषकों को देय/सुविधा अनुदान आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments