Accident में मृत शिक्षक के परिवार को पारिवारिक पेंशन समेत मिलेगा तीन लाभ : जितेन्द्र सिंह
On
बलिया। सड़क हादसे में शिक्षा क्षेत्र बांसडीह में तैनात परिषदीय शिक्षक महेन्द्र कुमार वर्मा की मौत से जनपद के शिक्षक काफी मर्माहत है। सोशल मीडिया के जरिये शिक्षक अपने साथी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे है। इस बीच, प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिवंगत साथी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार को हर सम्भव मदद की बात कही है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमने एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ युवा साथी को खो दिया है। उनकी कमी हमेशा खलेगी। कहा कि प्राशिसं दिवंगत साथी के परिवार को पारिवारिक पेंशन, बीमा व योग्यता के अनुसार पत्नी को सर्विस दिलाने का काम अविलम्ब करेगा। इससे इतर, उनके परिवार को हर सम्भव मदद को संगठन तत्पर रहेगा।
वही, प्राथमिक शिक्षक संघ के तेजप्रताप सिंह, डॉ. राजेश पांडेय, अजीत पांडेय, विद्यासागर दूबे, श्रीप्रकाश मिश्र, जितेन्द्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार यादव, सुनील सिंह बैरिया, सुनील सिंह रेवती, चंदन सिंह, अनिल पांडेय, तुषारकांत राय, अजय सिंह मनियर, संजय दूबे, शशिकांत ओझा, सैफुद्दीन अंसारी, राधेश्याम सिंह, बीके पाठक, अरूण पांडेय व टुनटुन प्रसाद ने दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Accident में हुई थी मौत
शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय चकविलियम पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार वर्मा (36) की मौत रविवार को सड़क हादसे में हो गयी। यह हादसा उनके गृह जनपद जालौन में हुआ था।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments