बलिया : त्योहारों को लेकर SDM का अलर्ट, पत्र जारी कर दिये यह निर्देश
बैरिया, बलिया। उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्ष को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि आगामी त्योहार दीपावली को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराना निहायत जरूरी है। सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र के बाजारों व कस्बो में बिना लाइसेंस के पटाखों के अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगाए। शासन के निर्देशानुसार पटाखों की बिक्री के लिये अस्थाई लाइसेंस जारी किया जाता है, जिस व्यक्ति के पास अस्थाई विक्रय लाइसेंस होगा, वही व्यक्ति बाजार/दुकानदार पटाखों की क्रय बिक्री कर सकता है। अन्य किसी भी व्यक्ति को पटाखों की विक्रय हेतु प्रतिबंधित किया गया है।इसके बावजूद भी कही भी बिना परमिशन की पटाखा की बिक्री होती है तथा उससे सम्बंधित कोई भी दुर्घटना होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी उस क्षेत्र के थाना प्रभारी की होगी। एसडीएम नायक ने कहा कि उक्त आदेश को समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के बाजारों व कस्बो में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित कराये।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments