बलिया में गरजीं बंदूकें, मची भगदड़ ; जांच में जुटी पुलिस

बलिया में गरजीं बंदूकें, मची भगदड़ ; जांच में जुटी पुलिस

बैरिया, बलिया। दबंगों द्वारा हवाई फायरिंग कर लगभग 15 एकड़ खेत जबरन जुतवा लिया गया। पीड़ित किसान पुलिस के शरण में पहुंचे है, जहां उन्हें न्याय का भरोसा मिला है। घटना गंगा उस पार रामपुर मौजा का है, जहां काफी दिनों से नौरंगा के लोगों के साथ शुभनथही, रामपुर व भुवालछपरा के किसानों से भूमि विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार को भुवाल छपरा निवासी बरमेश्वर मिश्र सहित कुछ लोग अपने खेतों की साफ सफाई कर रहे थे, तभी पांच लोग असलहों से लैस होकर चार पहिया वाहन से दो ट्रैक्टर के साथ खेत में आये। आरोप है कि पांचों लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इसके चलते बरमेश्वर मिश्र व खेत में काम कर रहे अन्य लोग भाग खड़े हुए। उधर, उक्त लोगों ने लगभग 15 एकड़ खेत जुतवा लिया, जिसे शुभनथही के लोग अपना खेत बता रहे हैं। भुवाल छपरा निवासी बरमेश्वर मिश्र ने नौरंगा के पांच लोगों के खिलाफ़ फायरिंग करने व असलहे के बल पर खेत जुतवा लेने का आरोप लगाते हुए बैरिया थाने में तहरीर दिया है। एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि भूमि विवाद कई वर्षो से वहां चल रहा है  पिछले वर्ष मैंने शुभनथही के किसानों के भूमि का चिन्हांकन करवा कर जमीन निकलवा दिया था। इस वर्ष भी इनकी जमीन चिन्हांकन करवाकर निकलवाऊंगा। किसी को भी अवैध कब्जा नहीं करने दूंगा। जहां तक फायरिंग की बात है तो जांच की जा रही है। अगर हवाई फायरिंग हुई होंगी तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...