अलर्ट मोड में बलिया पुलिस, पीस कमेटी के साथ इधर एसपी-उधर एएसपी ने की बैठक




बलिया। नवरात्रि/दुर्गा पूजा व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने पुलिस बल के साथ थाना नगरा क्षेत्र के सभी संभ्रान्त नागरिकों/आमजन के साथ पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान उपस्थित सभी आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए उन्हे शांति पूर्वक त्यौहार मनाने अपील की गयी।
बलिया पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास फ्लैग मार्च व पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कराई जा रही। यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा त्यौहार में शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में क्षेत्राधिकारी रसड़ा एस.एन.वैस, थानाध्यक्ष नगरा देवेन्द्र नाथ दुबे सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
बैरिया थाने में एएसपी ने की बैठक
नवरात्रि/दुर्गा पूजा व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना बैरिया क्षेत्र के सभी संभ्रान्त नागरिकों/आमजन के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी। मीटिंग के दौरान उपस्थित थाना बैरिया क्षेत्र के सभी आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए उन्हे शांति पूर्वक त्यौहार मनाने अपील की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने तथा कानून/ शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, थानाध्यक्ष बैरिया धर्मवीर सिंह सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments