मुठभेड़ में बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शिक्षक लूटकांड के दो अपराधी गिरफ्तार

मुठभेड़ में बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शिक्षक लूटकांड के दो अपराधी गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पकड़ी पुलिस को सफलता मिली है। पकड़ी थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह मय फोर्स व एसओजी प्रभारी अजय यादव मय टीम ने वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश (20) पुत्र भीमल राम (निवासी : इशारपीथापट्टी, सिकन्दरपुर) व कृष्णा कुमार (19) पुत्र सीताराम (निवासी : इशारपीथापट्टी, सिकन्दरपुर) को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त पकड़ी थाने पर धारा 391, 341, 323 आईपीसी में वांछित थे। 

पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गाड़ी का पीछा किया तो उटकहवा बाबा मंदिर के आगे पकड़े जाने के डर से अपनी बाइक को रोड पर छोड़कर गेहू के खेत में तीनों व्यक्ति पुलिस वालो को गन्दी गन्दी गाली देने लगे। उनके में एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस वालो पर फायर कर दिया। किसी तरह पुलिस के लोग बच गये। फिर पुलिस बल अपनी जान की बाजी लगाकर हिकमत अमली से दो व्यक्तियो को गेहू के खेत में पकड़ लिया। फायर करने वाला व्यक्ति वहां के भौगोलिक स्थिति का लाभ व अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि आठ मार्च 2022 को सुबह 9.15 के आस पास बहरी पुल प्रसादपुर में प्रेमचन्द गुप्ता (मास्टर साहब) का इन्तजार करने लगे। मास्टर साहब जैसे आये, उन्हें धनन्जय ने कई थप्पड़ मारा और सोने की चैन व लाकेट तथा उनकी जेब से पर्स और मोबाइल छिन लिया। पर्स वही खेत गेहूं के खेत में फेक दिया था और उसमें पैसे निकाल लिये थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 307, 504, 506 व 34 आईपीसी में पावंद कर चालान न्यायालय कर दिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक पल्सर बाइक (यूपी 60 एवी 0894), काले रंग का पर्स, पीड़ित प्रेमचन्द्र गुप्ता का आधार कार्ड, पैन कार्ड,  निवार्चन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व रुद्राक्ष, एक सैमसंग मोबाइल नीला रंग, 1100 रुपये नकद बरामद किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पकड़ी रोहन राकेश सिंह, एसओजी प्रभारी अजय यादव, एसआई पकड़ी गजेन्द्र राय, एचसी सोहन सोनकर, का. धर्मेन्द्र कुमार व प्रभात द्विवेदी तथा एसओजी टीम से एचसी वेद प्रकाश दूबे, आलोक कुमार सिंह, का. राकेश कुमार यादव, रोहित यादव, अनिल पटेल, विजय कुमार राय, विनोद रघुवंशी, विकास सिंह, कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे। 


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

In Photo : बलिया में डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक, मची अफरा-तफरी In Photo : बलिया में डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक, मची अफरा-तफरी
बलिया : एनएन-31 पर बलिया रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की आधी रात डिवाइडर से टकराकर एक ड्रक आग का...
मातृशक्ति की अटूट आस्था और संतान के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक है जीवित्पुत्रिका व्रत
TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में बनीं जंग की रणनीति
बलिया में हिंदुत्व पर हमला करना मौलाना को पड़ा भारी
Ballia News : सरयू नदी में डूबने से कक्षा दो की छात्रा की मौत
Flood in Ballia : बलिया में और पांच मकान निगल गई गंगा की उतरती लहरे
बलिया में जल्द चलेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले - जल्द होगा ISBT का शिलान्यास