JNCU बलिया का निर्णय स्वागत योग्य : छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह
On
बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया का प्रतिनिधि मण्डल टीडी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुल सचिव संजय कुमार से मिला। छात्र आंदोलन और छात्र समस्या के सामाधान पर चर्चा हुई। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि छात्र हित में विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। विद्यार्थी परिषद की मांग बहुत दिनों से चल रही थी, जो पूरा हुई। आंदोलन के क्रम में परिषद महामहिम राज्यपाल से मिला था। तमाम आंंदोलन किया था। आंदोलन के परिणाम स्वरूप प्रयोगात्मक परीक्षाओं में अधिक्तम 80 प्रतिशत अंक देने की बाध्यता समाप्त की गयी। छात्र छात्राओं को काशी विद्यापिठ की तरह 5 प्रतिशत बोनस अंक प्रदान किये जायेंगे। वहीं, छात्र छात्राओं को 600 रुपये में एक प्रश्न पत्र के लिए श्रेणी सुधार एवं बैक पेपर एवं 900 रुपये में एक से अधिक सभी प्रश्न पत्रों के बैंक पेपर तथा श्रेणी सुधार भरने की अनुमति दी गयी है। प्रतिनिधि मण्डल में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मयंक शेखर तिवारी, पूर्व प्रान्त मंत्री राकेश गुप्ता, ओम प्रकाश यादव व हेमन्त पाण्डेय शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments