बलिया हियुवा के जिला प्रभारी बोले- गौरव, हर्ष और उल्लास का दिन
On
बैरिया, बलिया। शहादत दिवस पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शहीद स्मारक बैरिया पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद आदि गगनभेदी नारों के साथ से वातावरण गूंज उठा।
इसके पश्चात हिंदू युवा वाहिनी बैरिया की टीम कार्यालय विकास खंड बैरिया पर पहुंचकर वहां स्थित शहीद स्मारक की साफ सफाई की। दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण किया। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही गौरव, हर्ष और उल्लास का दिन है। आज के दिन ही हमारे पूर्वजों ने हम सभी को आजादी देने का काम किया। श्री सिंह ने बताया कि विकास खंड बैरिया स्थित शहीद स्मारक पर विगत 7 वर्षों से हम लोग आते हैं। यहां स्थित शहीद स्मारक की स्वच्छता के उपरांत यहां शहीदों को नमन कर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण करते हैं। हिंदू युवा वाहिनी बलिया के उपाध्यक्ष पियूष सिंह, बैरिया प्रभारी मनमोहन तिवारी, अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री पंकज सिंह, मंत्री मिथिलेश केसरी, सनी सिंह, नीरज सिंह, यशवेंद्र प्रताप सिंह हर्ष, दीपक सिंह, दीपक कुमार, अनीश मिश्रा, भीम कुमार, राहुल सिंह, रोहित सिंह, विक्की सिंह, रितेश सिंह, प्रवीण प्रताप सिंह सनी, रजनीश सिंह, नवीन केसरी, प्रेम गुप्ता, मनीष मौर्य उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
मऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित
20 Sep 2024 23:11:03
लखनऊ : संयुक्त शिक्षा निर्देशक आजमगढ़ की आख्या पर शासन ने मऊ में तैनात बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक...
Comments