बलिया : BSA की जांच में बंद मिले चार स्कूल, कई शिक्षक गैरहाजिर
On



बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने गुरुवार को 10 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें चार विद्यालय बंद मिले। बीएसए सबसे पहले नगर शिक्षा क्षेत्र के प्रावि रामपुर नं. 1 व नं.2 पर पहुंचे, लेकिन 9.20 बजे तक दोनों स्कूल बंद था। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रावि गोठउली नं. एक 9.30 बजे बंद मिला।
प्रावि जीराबस्ती नम्बर 2 भी बंद मिला। उप्रावि गोठउली पर सअ श्वेता सिंह अनुपस्थित मिली। प्रावि परिखरा पर सुबह 9.55 बजे ही हस्ताक्षर बनाकर सअ सीमा गायब थी। वहीं, शिक्षामित्र सरिता सिंह, रेनू सिंह, ज्योत्सना प्रभा व गुड़िया सिंह अनुपस्थित थी। प्रावि टकरसन पर सभी शिक्षक मौजूद मिले। प्रावि श्रीपुर पर प्रअ सुमन पांडेय, सअ विकेश कुमार सिंह, पूनम मौर्या, शशिकला सिंह शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली। वहीं, शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्रावि बजहां पर सअ अकांक्षा सिंह निरीक्षण तिथि तथा उषा देवी व मंजू तिवारी 22 सितम्बर से अनुपस्थित मिली। उप्रावि दुबौली पर सअ अनिता तिवारी अनुपस्भित मिली। बीएसए ने सभी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Oct 2025 06:16:29
Dhanteras Upay : हिंदू धर्म में कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।...
Comments