साहब ! हम गरीब एवं भूमिहीन हैं, हमें बेदखल होने से बचाएं

साहब ! हम गरीब एवं भूमिहीन हैं, हमें बेदखल होने से बचाएं



बलिया। पट्टे की जमीन से बेदखल न किए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में बुधवार को इब्राहिमाबाद उपरवार के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। कहा कि दो पीढ़ियों से अपने पूर्वजों के समय से इसी जमीन पर अपने बाल बच्चों के साथ अपना जीवन यापन करते  हैं। हम प्रार्थी अति गरीब एवं भूमिहीन हैं। हमें इस भूमि से बेदखल करना न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन देने वालों में देवनारायण, रमेश राम, सत्यनारायण शर्मा, किशन कुमार, राम पूजन, सच्चिदानंद, लालबाबू, रामनाथ राम, तीरथ चंद्र व  संजय राम इत्यादि शामिल रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments