बलिया : भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह की चेतावनी पर Quick एक्शन
On
बैरिया, बलिया। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने जब धरने पर बैठने की धमकी दी, तब मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे से हाट गोदाम लालगंज (कवलेश्वर राय महिला महाविद्यालय बहुआरा) में गेंहू खरीद शुरू हुआ। एक अप्रैल से शुरू होने वाला गेंहू खरीद अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के कारण अभी तक शुरू नही हो सका था।
मंगलवार को विधायक सुरेन्द्र सिंह बैरिया तहसील में पहुंच गए। एसडीएम प्रशान्त कुमार नायक से कहा कि आप लोग चले आज हर हालत में गेहूं का खरीदारी शुरू करना ही है, अन्यथा मैं आप लोगों को बंधक बनाऊंगा और स्वयं धरने पर बैठूंगा। विधायक का तल्ख तेवर देख अधिकारी आनन फानन में गेहूं क्रय करने की तैयारी शुरू कर दिये। दोपहर तीन बजे के बाद गेंहू का कार्य लालगंज हाट गोदाम पर शुरू हुआ।सोनबरसा गेंहू क्रय केंद्र पर अभी तक ताला लटका हुआ है। इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि जिन किसानों का टोकेन का निर्धारित तिथि समाप्त हो चुकी है, उनका भी गेंहू खरीद किया जाएगा। अब प्रति दिन साढ़े तीन सौ कुंतल के जगह 700 कुंतल गेंहू की खरीद की जाएगी। निर्धारित डेट की गेंहू प्रतिदिन साढ़े तीन सौ और पीछे के टोकेन लिए हुए किसानों का प्रतिदिन साढ़े तीन सौ कुंतल गेंहू खरीद करने का आदेश दिया गया है। लालगंज पर गेहूं खरीद के समय विधायक सुरेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी बैरिया राजेश कुमार तिवारी व अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments