बलिया : खड़ी ट्रक से टकराई सफारी, महिला समेत दो की मौत, पांच रेफर
On
बलिया। रसड़ा बलिया मार्ग पर स्थित फेफना थाना क्षेत्र के पियारिया लाइन होटल के पास खड़ी ट्रक में सफारी भीड़ गयी। इससे सफारी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार नवजात बच्ची सभी सात लोग घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुन पहुंचे लोगों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला व एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मयंक पांडेय पुत्र चंद्रभूषण पांडेय भीटी मऊ (युवजन सभा का प्रदेश सचिव) समेत पांच को वाराणसी रेफर कर दिया।
फेफना थाना क्षेत्र के कामपुर निवासी शशिकांत पुत्र रामदास प्रसवोपरांत पत्नी, नवजात बच्ची व परिजनों संग मऊ से घर लौट रहे थे। इनकी सफारी गाड़ी जैसे ही पियरिया पहुंची, खड़ी ट्रक में टकरा गई। हादसे में नवजात की दादी सबिता देवी पत्नी रामदास (कामपुर, फेफना बलिया) व डब्बू उर्फ सौरभ गौतम पुत्र राजेश (भदेसरा मऊ) की मौत हो गयी। वहीं, गंभीर रूप से घायल नवजात के पिता शशिकांत, मां अर्चना पत्नी शशिकांत, दुर्गेश राय पुत्र सुमित राय (भीटी मऊ), मयंक पांडेय प्रदेश सचिव युवजन सभा व नवजात बच्ची को वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments