बलिया में एक शिक्षामित्र ऐसा भी, जानें स्कूल का माहौल




बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय पलटा के शिक्षामित्र अशोक कुमार राम ने स्कूल और बच्चों की शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। वैसे तो यहां के हर शिक्षक विद्यालय के प्रति जागरूक, कर्तव्यनिष्ठ, समय पाबंद, जिम्मेदार व बच्चों के प्रति स्नेह रखने वाले है, पर शिक्षामित्र अशोक कुमार राम ने खुद की जेब से बच्चों को कॉपी, पेन और पेंसिल समेत अन्य पाठ्यसामग्री भी बांटते रहते हैं।
प्राथमिक विद्यालय पलटा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती दिव्यापुरी ने बताया कि यहां के सभी शिक्षक बच्चों के प्रति समर्पित हैं।शिक्षामित्र अशोक कुमार राम तो बच्चों के साथ पूरी तरह घुल मिल गये है। वे अपने जेब से ही कॉपी, पेन समेत अन्य पाठ्य सामग्री भी बच्चों में बांटते हैं। इस स्कूल का माहौल एक परिवार की तरह बन गया है। बच्चों को सभी विधाओं में दक्ष बनाना ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

Related Posts
Post Comments






Comments