बलिया : व्यायामशाला का उद्घाटन कर सुशील पांडेय ने कही ये बात
On
बैरिया, बलिया। जब तक समाज का युवा ताकतवर नहीं होगा, तब तक राष्ट्र मजबूत नहीं होगा। इसलिए प्रत्येक अभिभावक की जिम्मेदारी है कि अपने परिवार के युवकों को मजबूत करे। उक्त उद्गार है बलिया के सांसद प्रतिनिधि सुशील पाण्डेय के, जो रविवार को महात्मा गांधी इन्टर कालेज दलन छपरा में अपने निजी खर्चे से उपलब्ध कराये गये जीम उपकरण व व्यायामशाला का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया।
श्री पाण्डेय ने कहा कि आजादी के महानायक सदर के पूर्व विधायक स्व. पण्डित रामअनन्त पाण्डेय का यह गांव अलग पहचान के साथ दिखे, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। यह व्यायामशाला युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होने युवाओं का आह्वान करते हुए बताया कि युवा रोजगार के लिए शारिरीक रुप से अपने को तैयार करें, उन्हें हर स्तर पर सहयोग किया जायेगा। युवाओं के भविष्य के दृष्टिगत शीघ्र ही दलन छपरा में एक स्टेडियम की व्यवस्था की जायेगी। इससे पूरे क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिल सके। कार्यक्रम में दया बाबू, रितेश, शिवम् पाण्डेय, सनम, लाल बिहारी, मंगरु, छोटू, बिटु, राजेश, राहुल व सैकड़ो धावक मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments