बलिया : आईसीटी का प्रयोग करने वाले बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर




बलिया। आईसीटी के प्रयोग से विद्यार्थियों को सही एवं प्रमाणिक जानकारी प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता 12 दिसम्बर 2002 को आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रतिभागिता कर न सिर्फ उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने, बल्कि प्रस्तुतीकरण के लिए 7 मिनट का समय भी मिलेगा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार/प्राचार्य के उप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने बताया कि शिक्षा एवं कक्षा शिक्षण में गुणवत्ता संवर्धन तथा शैक्षिक प्रबंधन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधन के विशिष्ट साधनों के रूप में सूचना एवं संचार तकनीकी (आईसीटी) का प्रयोग किया जा रहा है। शिक्षक आईसीटी के प्रयोग द्वारा विद्यार्थियों को सही एवं प्रमाणिक जानकारी प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराते है।
बच्चों में समझ, अवलोकन व विश्लेषण करना आदि का विकास करते है। शिक्षण एवं विद्यालयी व्यवस्था में आईसीटी के प्रयोग को बढ़ावा देने तथा नवीन तकनीकी विधाओं के प्रयोग द्वारा बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं अधिगम सम्प्रति को बढ़ाने के लिए प्रयासरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, लखनऊ द्वारा प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए विगत 05 वर्षों से आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन जनपद स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पकवाइनार बलिया के सभागार कक्ष में 12 दिसम्बर 2002 को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक प्रतिभागिता के पात्र होंगे। प्रतियोगिता में शिक्षकों से शिक्षण अधिगम से आधारित प्रयासों का प्रस्तुतीकरण कराया जायेगा। प्रस्तुतीकरण की अवधि 7 मिनट होगी।


Comments