बलिया BSA की जांच में अनुपस्थित मिले दो दर्जन से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुेेेेदशकक
On




बलिया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन तथा शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बीएसए शिवनारायण सिंह ने रोकने का आदेश दिया है।
बुधवार को बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र गड़वार के कम्पोजिट विद्यालय रतसर कलां का निरीक्षण किया। यहां चार सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले, जिसमें शिक्षिका शिखा सिंह 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक अनुपस्थित पाई गई। इनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है, जबकि तीन का अनुपस्थित तिथि का। ड्रेस वितरण की टेंडर प्रक्रिया गड़बड़ मिलने पर प्रधानाध्यापक का भी वेतन कमियां निवारण तक बाधित किया गया है। प्रावि धनौती धुरा पर प्रअ, सअ व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। उप्रावि पचखोरा पर 6 सहायक अध्यापक लगातार दो दिन अनुपस्थित मिले, जबकि शिक्षिका अंजली राय 30 अगस्त से ही अनुपस्थित मिली। अनुदेशक निरीक्षण तिथि को अनुपस्थित रही। प्रावि पचखोरा पर एक सअ अनुपस्थित तथा प्रअ उपस्थित मिले। लेकिन प्रअ ने सअ की अनुपस्थिति पत्र व्यवहार पर दर्ज नहीं किया था। इसलिए इनका भी वेतन रोका गया है। प्रावि आसन पर मिली कमियों के निवारण तक प्रअ का वेतन रोका गया है। प्रावि सुखपुरा नं. 2 पर सअ अनुपस्थित मिली। इनका वेतन रोकने के साथ ही कमियां निवारण तक प्रअ का भी वेतन रोका गया है। प्रावि सोबईबांध पर प्रअ व शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। प्रावि धरहरा के प्रअ का वेतन कमियां निवारण तक रोका गया है। उप्रावि भरतपुरा पर सअ अनुपस्थित मिले। उप्रावि जीराबस्ती पर दो सअ व परिचारक अनुपस्थित मिले, जबकि दो सअ हस्ताक्षर बनाकर गायब थी। वहीं विद्यालय पर मिली अन्य कमियों पर प्रअ का भी वेतन रोका गया है।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 08:02:37
मेषआज कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे। सहयोग और तालमेल बने रहने से...
Comments