करें मदद : अब तक बलिया नहीं पहुंचे केदार, बढ़ी परिजनों की चिन्ता
On



बैरिया, बलिया। मध्य प्रदेश के कटनी से 30 नवम्बर को चले बैरिया थाना क्षेत्र के बूधनचक (दयाछपरा) निवासी केदार नाथ वर्मा अब तक घर नहीं पहुंचे, इससे परिजनों की चिन्ता बढ़ती जा रही है। परेशान परिवार ने पुलिस को सूचना देकर मदद की गुहार की है।
बूधनचक (दयाछपरा) निवासी संजीत कुमार वर्मा ने बैरिया पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि उनके चाचा केदार नाथ वर्मा 30 दिसम्बर को कटनी से रोडवेज बस से बलिया के लिए चले थे। 01 दिसम्बर को सुबह 07 बजे वाराणसी पहुंचकर किसी के मोबाइल से फोन कर बताए कि शाम तक घर पहुंचेंगे, लेकिन अभी तक नहीं पहुंचे है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Oct 2025 18:38:08
बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार पर आयोजित जनपद स्तरीय मैथ ओलंपियाड (Maths Olympiad) में बेलहरी बलाक...
Comments