बलिया : इन चार थानों की पुलिस को मिली सफलता

बलिया : इन चार थानों की पुलिस को मिली सफलता


बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध-अपराधियों, अवैध शराब बिक्री व परिवहन तथा मादक पदार्थ-स्मैक के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बलिया पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक गड़वार आरके सिंह, उनि गिरिजेश सिंह मय हमराह कां. राकेश कुमार, हर्ष यादव व रविप्रताप चौधरी के साथ मेऊली मोड़ (रतसड़) के पास गोविन्दा राजभर पुत्र कन्हैया राजभर (निवासी रतसड़ ईदगाह, गड़वार) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया। 

उधर, नरही थाने के उप निरीक्षक मंतोष सिंह मय हमराह कां. पंकज यादव के साथ उजियार- भरौली के बीच बने गेट के पास राहुल यादव पुत्र जयसिंह यादव (निवासी सरया, नरही) को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास 1.5 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया। 

वहीं, खेजुरी पुलिस ने 610 ग्राम नाजायज गांजा के साथ भुक्खट नट पुत्र लालचन्द नट (निवासी करम्मर उत्तर टोला थाना खेजुरी) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में उनि पन्नालाल व मोतीलाल, कां. आदर्श, मनोज, प्रेम चन्द व महिला कां. रानी मिश्रा शामिल रही। 


उधर, भीमपुरा पुलिस ने 1 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा के साथ सुरेन्द्र यादव पुत्र दीपन यादव (निवासी सिकन्दरापुर, भीमपुरा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामसजन नागर मय हमराह कां. धर्मेन्द्र यादव, प्रियव्रत गौड़, रमेश चौहान, महिला कां. रिचा कुशवाहा, चालक हेड कां. पवन दूबे शामिल रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार