80 हजार में बेचा गया था नवजात, शिकायत मिलते ही एक्शन में आई बलिया पुलिस
बलिया। जनपद में नर्सिंग होम से रुपयों के बाबत नवजात को बेचने की बात प्रकाश में आते ही हड़कम्प मच गया। तत्काल कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने बांसडीह ऱोड थाना क्षेत्र के शंकर पुर गांव से नवजात समेत पालय औरत को हिरासत में ले लिया।
दुबहड़ निवासी निरंजन कुमार सिंह पुत्र अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे उल्लेख किया है कि मेरी सास और मेरी साली ने दो दिन के नवजात शिशु को शंकरपुर निवासी हमीदा खातून को 80 हजार रूपये में बेच दिया। इसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए। साथ ही मौके पर सीओ सदर, एसएचओ कोतवाली, एसओ महिला थाना मय फ़ोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने के लिये निर्देशित किया। नवजात की मां और नानी के साथ पहुंची पुलिस ने हमीदा खातून के पास से नवजात को बरामद किया। वही हमीदा को भी हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस का मानना है कि लड़की अविवाहित है। लोक लाज के डर से और आर्थिक तंगियो के दौरान हमीदा से मिले। उधर बच्चा तस्कर गिरोह सक्रिय रहा और बिन ब्याही मां के बच्चे को एक दूसरे धर्म की महिला को दिला दिया।
पकड़ी गई महिला बोली
नवजात बच्चे के बेचने के मामले में पकड़ी गई महिला ने बताया कि मुझे बच्चा नही हो रहा रहा था तो कुछ लोगो ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि दो तीन माह बाद आपको बच्चा दिया जायेगा। तबसे मैं इस बिन ब्याही माँ के संपर्क में थी और गर्भ में पल रहे बच्चे की देखरेख कर रही थी। महिला ने बताया कि डॉक्टर के यहां इलाज में हुए सारे पैसे का भुगतान मेरे द्वारा किया गया और मै नर्सिंग होम से ही बच्चे को लेकर चली आई।
Comments