बलिया में फिर तल्ख हुई घाघरा की लहरें, दो लोगों का आशियाना बहा

बलिया में फिर तल्ख हुई घाघरा की लहरें, दो लोगों का आशियाना बहा

शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बाढ़ का पानी उतरने के बाद अचानक बढ़ने से सुरेमनपुर दियरांचल के गोपाल नगर टाड़ी गांव के समीप एक बार फिर कटान तेज हो गया है। सरयू नदी के तल्ख तेवर ने गुरुवार को रविंद्र यादव, राजेंद्र यादव के रिहायशी मड़हे को अपने आगोश में ले लिया। नदी का तल्ख तेवर देख गांव के लोग भयभीत होकर गांव से पलायन करने लगे हैं। गांव मे अफरा तफरा मची हुई है।

डेढ़ महीना पहले कटान में यहां के 80 लोगों का घर सरजू नदी में विलिन हो गया था, तब एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र के निर्देश पर तहसीलदार ने गांव खाली करने के लिए लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा करा दिया था। किंतु उस समय सरजू नदी में पानी कम हो जाने के चलते कटान का सिलसिला रुक गया। पिछले तीन-चार दिनों से भारी बरसात के बाद सरजू नदी एक बार फिर से उफना गई है और फिर से कटान तेज हो गया है। 

वर्तमान में कुल 65 परिवारों का आशियाना कटान के जद में है, जिसमें मैनेजर यादव, सुरेंद्र यादव, लाल पति यादव, जगजीवन यादव, आदित्य यादव, लालजी यादव, रमाशंकर यादव, राजाराम यादव, श्रीराम यादव, श्रीभगवान यादव आदि का आशियाना भी शामिल है। यहां के कटान की जद में आए लोगों का कहना है कि तहसीलदार ने नोटिस लगा कर गांव को खाली करने का फरमान सुना दिया। कहा गया कि आप लोग जाकर गोपाल नगर प्राइमरी स्कूल में शरण शरण लीजिए। कितनी संख्या में लोग एक प्राथमिक विद्यालय में कैसे रहेंगे। कहां खाना बनाएंगे और कहां खाना खाएंगे। इसका कोई व्यवस्था नहीं किया गया। इसलिए हम लोग मजबूर होकर इस मौत के मुहाने पर खड़े गोपाल नगर टाड़ी में ही रह रहे हैं। 

गुरुवार को अचानक कटान तेज होने के बाद तटवर्ती लोग अपना घर बार छोड़कर दूर भाग कर दूसरे स्थानों पर शरण ले लिए हैं। देर तक प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि कटान स्थल पर लोगों का हाल जानने के लिए नहीं पहुंचा। लोग अपने हाल पर जीने को मजबूर हैं। अगर कटान की गति यही रही तो अगले दो-तीन दिनों में गोपाल नगर टाडी की पूरी बस्ती सरयू नदी में समा जाएगी।


गोपाल नगर टाड़ी में बुधवार की रात से कटान होने की सूचना मिली है। मौके पर लेखपाल और कानूनगो को भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के साथ ही वहां के लिए जरूरी कार्यवाही की जाएगी। लोगों को राहत और बचाव की पर्याप्त व्यवस्था दी जाएगी।
आत्रेय मिश्र
उप जिलाधिकारी बैरिया

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
मेषआज का दिन लाभदायक रहने वाला है। निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि...
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन
बलिया में Earphone लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बलिया में लग्जरी कार से हथियार की तस्करी करने वाले सगे भाई रायफल-तमंचा के साथ गिरफ्तार
रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल