बलिया : घर में मेज पर गिरा पड़ा था सोना, मचा कोहराम

बलिया : घर में मेज पर गिरा पड़ा था सोना, मचा कोहराम


लालगंज, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के भुसौला गांव में इन्वर्टर में लाइन जोड़ते समय करेंट की जद में आने से एक युवक अचेत हो गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिर भी परिजन उसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय ले गए। 
रविवार की दोपहर दोकटी थाना क्षेत्र के भुसौला निवासी अभिषेक गुप्ता उर्फ सोना गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता अपने घर में इन्वर्टर ठीक कर रहा था, तभी बिजली के तार से सट गया। घर में किसी की नजर नहीं पड़ी। थोड़ी देर बाद घर की महिला किसी दूसरे बच्चे को खोजने उस कमरे में गई तो मेज पर सोना गुप्ता गिरा मिला। चेहरा पीला पड़ा हुआ था। महिला ने शोर किया। आवाज सुनकर अगल बगल के लोग आए और युवक को तार से अलग कर सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के डाक्टर अविनाश ने बताया कि युवक की मृत्यु यहां पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। फिर भी परिजन मानने को तैयार नहीं थे। 


अरविन्द पाठक

Related Posts

Post Comments

Comments