बलिया : बिजली ने किया नाक में दम, सांसद-विधायक से उपभोक्ताओं ने रखी ये मांग
On
बैरिया, बलिया। बिजली... बिजली... बिजली... नाक में दम कर दिया है इस बिजली ने। बिजली आपूर्ति सुचारू न होने से परेशान लोगों ने बिजली की दुर्व्यस्था से आजिज उपभोक्ताओं ने विधायक सुरेन्द्र सिंह व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का ध्यान आपेक्षित करते हुए विद्युत वितरण खण्ड चार के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि रानीगंज बाजार के इलाहाबाद बैंक के पास का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से फूंका पड़ा है। उसे नहीं बदले जाने के कारण आधा रानीगंज बाजार का विद्युत आपूर्ति बाधित है। वहीं, क्षेत्र के अन्य आधा दर्जन गांवों का ट्रांसफार्मर फूंका पड़ा है, जिसे बदलने में बिजली विभाग कोई तत्परता नहीं दिखा रहा है। इससे इतर बिजली की अघोषित भारी कटौती के साथ महुआ की तरह जगह-जगह बिजली का तार लाइन आते ही टूट कर जमीन पर गिर जा रहे है। अवर अभियंताओं, उपखंड अधिकारी व अधिशासी अभियंता को कोई मतलब नहीं है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि सरकार की छवि खराब करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी ऐसी स्थिति उत्पन्न कर रहे है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments