बलिया का ऐतिहासिक महावीरी जुलूस : चहुंओर दिखा उत्साह, मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी खूब बजाये झाल; देखें Video

बलिया का ऐतिहासिक महावीरी जुलूस : चहुंओर दिखा उत्साह, मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी खूब बजाये झाल; देखें Video

बलिया। ऐतिहासिक महावीर झंडा जुलूस के दौरान नगर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी अपना उत्साह रोक नहीं पाए। मंच पर बैठे मंत्री ने पहले मोबाइल से जुलूस का वीडियो बनाया, फिर युवाओं का जोश देख उनके बीच पहुंच गए। मंत्री ने ढोल की थाप पर जमकर झाल बजाए। अपने बीच मंत्री को झाल पर ताल देता देख युवाओं का उत्साह भी बढ़ गया। 

   युवाओं संग झाल बजाते मंत्री दयाशंकर सिंह

परम्परा के अनुसार शहर के 9 अखाड़ों द्वारा रक्षाबंधन के दिन झांकियों के बीच महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस में खासतौर पर शामिल होने के लिए गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिन में ही नगर कमेटी के ध्वज पूजन के साथ प्रमुख अखाड़ों का पूजन तथा अखाड़ेदारों को सम्मानित किया। देर शाम शहर के विशुनीपुर स्थित मस्जिद के पास जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए निगरानी मंच पर पहुंचे परिवहन मंत्री ने मंच से ही अपना मोबाइल निकालकर जुलूस का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मंत्री को वीडियो बनाते देख करतब दिखा रहे कलाकार और युवा रोमांचित हो उठे। युवाओं का उत्साह और उमंग देख मंत्री खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतरकर उनके साथ झाल बजाने लगे।

    महाबीरी झंडा जुलूस का वीडियो बनाते मंत्री

सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर की थी रस, प्रसाद और पेयजल की व्यवस्था

जुलूस के दौरान नगर के विभिन्न मार्गों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्टाल लगाकर रस, प्रसाद, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुश्तैद रही। रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर के बगल में बने कंट्रोल रूम में एसपी राजकरन नय्यर, एडीएम राजेश कुमार, एएसपी डीपी तिवारी आदि मौजूद रहे।

चहुंओर गूंजता रहा देशभक्तिगीत

ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। परंपरागत तरीके से निकाले जाने जुलूस के दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे गूंजते रहे। देशभक्ति गीतों, मंत्र एवं जय श्रीराम के जयघोष से पूरा कस्बा गूंज उठता है। कुल नौ अखाड़ों द्वारा महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया।


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज