बलिया : किशोरी से दुष्कर्म और abortion मामले में मां-बेटे गिरफ्तार




बैरिया, बलिया। मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना में रेवती पुलिस ने पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर रेवती थाना क्षेत्र के आरोपी युवक व उसकी मां के खिलाफ धारा 376 (3), 313, 5/6, 16/17 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय कर दिया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएचओ रेवती हरेन्द्र सिंह के अनुसार पीड़ित किशोरी के पिता बिहार में मछली पकड़ने का काम करता है। पीड़िता की मां का निधन हो चुका है। पीड़िता घर में अकेले रहती थी। आरोपी युवक ने बहला फुसलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। किशोरी के गर्भवती होने पर दुष्कर्मी की मां ने धमका कर बैरिया स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाकर जबरन गर्भपात करवा दिया।
किशोरी की हालत बिगड़ने पर अगल बगल के लोगों को संज्ञान में घटना आयी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र, चौकी इंचार्ज बैरिया अतुल कुमार मिश्रा व पुलिस बल पहुचकर मामले की जांच की। इलाज के लिए पीड़िता को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही, नाबालिग का गर्भपात कराने वाले अस्पताल के खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर जबरन गर्भपात कराने वाली दुष्कर्मी की गां और आरोपी को रेवती पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।


Comments