बलिया जेल में 224 बंदी पॉजिटिव, 4 स्टाफ भी संक्रमित ; तीन बैरक बने आइसोलेशन सेंटर
On




बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जिला जेल में फिलहाल 812 कैदी हैं। इसमें 224 बन्दी पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला भी है। इसके अलावा 4 जेल स्टाफ भी पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव मिले बंदियों को जेल के कुल आठ बैरक में से तीन बैरक को आइसोलेशन सेंटर के रूप में बनाकर रखा गया है।
इसके लिए मेडिकल टीम लगाई गई हैं। गंभीर मरीजों को एल-2 व एल-3 हॉस्पिटल में भेजे जाने की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला जेल में क्षमता से दोगुना बंदी हैं। कारागार में जलजमाव की भी समस्या है। ऐसे में पिछले वर्ष बन्दियों को अन्यत्र जिलों में भेजना पड़ा था। इस वर्ष भी जलभराव की स्थिति हो रही है, जिसे पंप लगाकर निकलवाया जा रहा है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Nov 2025 22:13:34
मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव में दो पक्षों के बीच रविवार की शाम जमकर लाठी डंडे...



Comments